हिमाचल: ममता को दफना गया 3 वर्षीय बच्ची की मां का प्रेम; 2 बच्चों के बाप के संग भागी विवाहिता

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ममता को दफना गया 3 वर्षीय बच्ची की मां का प्रेम; 2 बच्चों के बाप के संग भागी विवाहिता

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से मातृत्व के पावन भाव को ठेस पहुंचाने वाला एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां स्थित उपमंडल बडसर के ढटवाल क्षेत्र की एक विवाहित महिला अपनी तीन साल की मासूम बच्ची की परवाह छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। मामला ग्राम पंचायत धबीरी से सामने आया जहां रहने वाली एक 25 वर्षीय विवाहिता ने इस कृत्य को अंजाम दिया है। विवाहित महिला के घर वालों ने इस संबंध में पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटी जैसी बहू को पकड़ अश्लीलता करता था ससुर, बोला- घर में रहना है तो मुझे खुश करो

पुलिस द्वारा इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त विवाहिता के देवर रोहित कुमार पुत्र प्रीतम सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी भाभी घर पर बिना बताए गाडी में किसी के साथ बैठकर कहीं चली गई है। उसकी तीन साल की छोटी बच्ची है, जो घर पर ही है। उसे चारों तरफ ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। यदि कल को उक्त महिला कोई गलत कदम उठाती है तो उसकी वे खुद जिम्मेदार होंगी। 

यह भी पढ़ें: शिमला: रात को 3 बजे चोरी छिपे लड़की से मिलने गए थे, खाई में समा गई कार, हुआ यह अंजाम

इस से पहले भी उक्त महिला अपने पति पर ग्राम पंचायत प्रधान व पंचों के सामने कई आरोप लगा चुकी है, जिसके चलते तीन चार महीने अपने मायके में रहकर 4-5 दिसंबर को समझौता होने के बाद वापिस अपने घर आई थी जो किसी के साथ गाडी में बैठकर घर से भाग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त महिला मंडहू गाँव तहसील बंगाणा जिला ऊना के किसी व्यक्ति के साथ गई है, जो खुद शादीशुदा है तथा उक्त व्यक्ति के दो बच्चे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ