यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटी जैसी बहू को पकड़ अश्लीलता करता था ससुर, बोला- घर में रहना है तो मुझे खुश करो
पुलिस द्वारा इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त विवाहिता के देवर रोहित कुमार पुत्र प्रीतम सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी भाभी घर पर बिना बताए गाडी में किसी के साथ बैठकर कहीं चली गई है। उसकी तीन साल की छोटी बच्ची है, जो घर पर ही है। उसे चारों तरफ ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। यदि कल को उक्त महिला कोई गलत कदम उठाती है तो उसकी वे खुद जिम्मेदार होंगी।
यह भी पढ़ें: शिमला: रात को 3 बजे चोरी छिपे लड़की से मिलने गए थे, खाई में समा गई कार, हुआ यह अंजामइस से पहले भी उक्त महिला अपने पति पर ग्राम पंचायत प्रधान व पंचों के सामने कई आरोप लगा चुकी है, जिसके चलते तीन चार महीने अपने मायके में रहकर 4-5 दिसंबर को समझौता होने के बाद वापिस अपने घर आई थी जो किसी के साथ गाडी में बैठकर घर से भाग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त महिला मंडहू गाँव तहसील बंगाणा जिला ऊना के किसी व्यक्ति के साथ गई है, जो खुद शादीशुदा है तथा उक्त व्यक्ति के दो बच्चे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks