दरअसल, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान वे पहुंचे थे हरोली जिला परिषद वार्ड से प्रत्याशी शशि रानी के समर्थन में नुक्कड़ सभा में शामिल होकर कर वोट मांगे, इस मौके पर उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर खुद मान चुके है कि उनकी सरकार फेल साबित हुई है।
इस मौके पर उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) को नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी नाकामी का ठीकड़ा नौकरशाही और कर्मचारियों पर फोड़ रहे हैं, जोकि सरासर गलत है। उन्हें आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी सरकार जो तीन साल चल पाई है, वो केवल नौकरशाही और कर्मचारियों की बदौलत ही चली है।
कांग्रेस के सत्ता में वापसी के दिए संकेत:
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपनी चुनावी सभा में काफी दिनों बाद सरकार को लेकर काफी आक्रामक मूड में दिख रहे थे। भाजपा सरकार और सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर जुबानी हमला बोलने के बाद उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में बोलते हुए कहा कि प्रदेश की जनता तीन साल में ही इस सरकार से त्रस्त हो चुकी है और प्रदेश में बदलाव की बयार बहनी शुरू हो चुकी है।
आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जिसका ट्रेलर अभी की नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी संख्या में जीतवाकर दिखाने जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks