ध्यान दें: हिमाचल में बनी इन दो दवाओं के सैंपल फेल, कहीं आप ने तो नहीं खरीदी?

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

ध्यान दें: हिमाचल में बनी इन दो दवाओं के सैंपल फेल, कहीं आप ने तो नहीं खरीदी?

सोलन। हिमाचल प्रदेश में बनी दो दवाओं के सैंपल ड्रग टेस्ट में फेल हो गए हैं, जिसके बाद केंद्रीय औषध मानक नियंत्रक संगठन ने जिला सोलन के बरोटीवाला के जोहड़ापुर और पांवटा साहिब के रामपुर घाट से संचालित होने वाले इन उद्योगों को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक वापस मंगवाने के निर्देश दिए हैं। संगठन ने दिसंबर में 943 दवाओं को सैंपल लिए थे, जिसमें से इन दो दवाओं समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में निर्मित कुल 15 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। 

जानें कौन सी हैं हिमाचल में बनी वो दो दवाएं जो मानकों पर नहीं उतरीं खरी 

  1. बरोटीवाला के जोहड़ापुर स्थित मैसर्ज एंड लाइफ साइंस इंडिया लिमिटेड कंपनी की गैस्ट्रिक की दवा पेंटोप्रोजोल सोडियम टैबलेट (बैच नंबर एटीपीपी 2011)
  2. औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब के रामपुर घाट स्थित मैसर्ज नेंज मेड साइंस फार्मा कंपनी की स्किन एलर्जी की दवा नेनजीड्रोल लोशन 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ