हिमाचल: कोयले की गैस में घुट गया 7वीं के छात्र का दम, नहीं बच सका

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कोयले की गैस में घुट गया 7वीं के छात्र का दम, नहीं बच सका

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश स्थित पर्यटन नगरी मनाली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां स्थित चचोगा गांव में कोयले की अंगीठी की गैस से दम घुटने की वजह से 13 साल के लड़के की मौत हो गई। मृतक बच्चा 7वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 13 वर्षीय आकाश पुत्र भाग सिंह निवासी गांव और डाकघर पधर के रूप में हुई है। वह करीब दो-तीन महीने से चचोगा में अपनी बड़ी बहन प्रोमिला पत्नी गोपाल नेगी के पास रह रहा था।

यह भी पढ़ें: शिमला से बुरी खबर: घूमने निकले पति-पत्नी एक साथ स्वर्ग सिधारे, दो माह पहले हुई थी शादी

मिली जानकारी के मुताबिक़ घटना शनिवार रात की है। मृतक की बहन प्रोमिला और उनके पति ओल्ड मिशन रोड मनाली में अपनी दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया शनिवार को आकाश घर में ही था। शाम को करीब पांच बजे दुकान पर काम करने वाला हिमांशु दुकान से आकाश के लिए खाना लेकर आया। लड़के को खाना खिलाने के बाद हिमांशु वापस दुकान पर चला गया। इसके बाद रात को करीब 10:30 बजे दुकान बंद करने बाद सभी लोग घर पहुंचे तो देखा कि आकाश के कमरे में दरवाजे की कुंडी अंदर की तरफ से लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें: काला रविवार: 2 जगहों पर खाई में समाई कार, एक बाइक भी टकराई, नहीं बच सके 3 लोग

इसके बाद बहन और जीजा द्वारा आवाज लगाने पर भी जब आकाश ने कोई जवाब नहीं दिया। तो दरवाजे को तोड़कर देखा गया तो लड़का बिस्तर पर लेटा था। इस दौरान लोगों उसे उठाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं उठ सका। इस दौरान पाया गया कि उसके कमरे में कोयले की अंगीठी जली हुई थी। इसके बाद वहां मौजूद लोग बच्चे को मिशन अस्पताल मनाली लाए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ