शिमला: रात को 3 बजे चोरी छिपे लड़की से मिलने गए थे, खाई में समा गई कार, हुआ यह अंजाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

शिमला: रात को 3 बजे चोरी छिपे लड़की से मिलने गए थे, खाई में समा गई कार, हुआ यह अंजाम

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित रोहडू के चेबड़ी गांव से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मां-बाप से छिप कर रात को एक लड़की से मिलने जाना 4 लड़कों को उस वाटक महंगा पड़ गया, जब रात करीब 3 बजे उनकी गाड़ी सड़क से नीचे 100 मीटर गहरी खाई में समा गई। इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुक्सान तो नहीं हुए लेकिन कार सवार घायल जरूर हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: शिमला में बड़ा साइबर अटैक: HRTC के 150 कर्मियों का अकाउंट हैक, मांगे जा रहे पैसे

पुलिस द्वारा घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बीती रात चेबड़ी गांव का रहने वाला युवक कमल (21) अपने 3 नाबालिग दोस्तों के साथ अपनी आई-10 गाड़ी  में निकले थे। रात को चारों गाड़ी में कलोटी की तरफ निकले जहां पर अपने मामा के घर आई एक नाबालिग लड़की से मिलने का प्लान था। रात करीब 3 बजे जब ये चारों जब गाड़ी लेकर कलोटी के पास पहुंचे तो एक लड़का टॉयलेट करने गाड़ी से उतर गया तथा 3 लड़के गाड़ी मोड़ने और लड़की को बुलाने चले गए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई कार; नहीं बच पाए 2 लोग, महिला पहुंची हॉस्पिटल

जब काफी देर तक गाड़ी वापस नहीं आई तो टॉयलेट करने उतरे लड़के ने उन्हें फोन कर हाल जनना चाहा। तब फोन पर उन लड़कों ने बताया कि गाड़ी खाई में गिर गई है हम नीचे पड़े हैं। तब टॉयलेट करने उतरे लड़के ने उनके पास पहुंच कर अन्य लोगों तथा लड़की के घरवालों को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सुबह करीब 4 बजे भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे व चारों घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ