शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर कम होता देख सूबे की जयराम सरकार ने पिछले 11 माह से बंद पड़े स्कूल-कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है। जिसके संबंध में आज SOP भी जारी कर दी गई है। एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में पांचवीं और आठवीं से बारहवीं की नियमित कक्षाएं लगेंगी।
यह भी पढ़ें: HPBose: वार्षिक परीक्षाओं की नई टेंटेटिव डेटशीट जारी, यहां देखें
डिग्री कॉलेजों में आठ फरवरी से कक्षाएं लगेंगी। शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में 15 फरवरी से शिक्षण कार्य शुरू होगा। इस दौरान SOP में निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी स्कूल-कॉलेज प्रिंसिपलों और जिला उपनिदेशकों को जारी पत्र में एसओपी का पालन करते हुए कक्षाओं को लगाने को कहा गया है।
जानें SOP में क्या-क्या हैं नियम
- शिक्षण संस्थानों में फेस मास्क पहनना और दो गज की दूरी को अनिवार्य किया गया है।
- हैंड सैनिटाइज की प्रक्रिया का भी पूर्ण रूप से पालन करना होगा।
- कक्षा में अधिक विद्यार्थी होने पर अलग-अलग कमरों में बैठाया जाएगा।
- स्कूल गेट पर विद्यार्थियों और शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
- बुखार से पीड़ित शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्कूल नहीं आने दिया जाएगा।
- स्कूल में एक साथ इकठ्ठा होने पर रोक रहेगी।
- फेस मास्क पहनकर ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्कूल परिसर में प्रवेश मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks