छलका वीरभद्र का दर्द: बोले- कांग्रेस नेताओं ने सोचा मैं मर जाऊंगा, मेरा हाल चाल तक नहीं पूछा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

छलका वीरभद्र का दर्द: बोले- कांग्रेस नेताओं ने सोचा मैं मर जाऊंगा, मेरा हाल चाल तक नहीं पूछा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह इन दिनों अपने बयानों की वजह से सूबे की राजनीति के केंद्र में बने हुए हैं। लेकिन अब सामने आई ताजा रिपोर्ट से सारा माजरा पूरी तरह से साफ़ हो गया है कि आखिर क्यों वीरभद्र इस तरह की बातें कर रहे थे। पूर्व सीएम से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के सामने उनका दर्द छलक उठा। मुकेश और वहां मौजूद अन्य नेताओं से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि जब से चुनाव हुए हैं, तब से कांग्रेस का कोई भी नेता मुझसे मुलाकात करने नहीं आया। 

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र के राजनीतिक संन्यास के मसले पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान, जानें क्या बोले

हिमाचल प्रदेश के 6 बार सीएम रह चुके वीरभद्र सिंह ने कहा कि मैं बीमार था तो कांग्रेस नेताओं ने सोचा मैं बीमार हूँ मर जाऊँगा। वीरभद्र ने आगे कहा कि लेकिन मेरे मरने का सपना देखने वाले नेताओं को नहीं पता कि मैं आज भी उसी जोश में हूँ, जैसे पहले हुआ करता था। उन्होंने अपने व्यथा की दासता को जारी रखते हुए आगे कहा कि इस बात का दुःख होता है कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में पता नहीं कितने लोगों को ऊंचा उठाया लेकिन किसी ने मेरा हाल चाल तक नहीं पूछा। 

वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि वीरभद्र सिंह कभी भी मर सकता है इसलिए अब मेरे पास भी नहीं आते व मेरा हाल भी नहीं पूछते लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि मुझे जो भी नीचे धकेलने की सोचता है मैं उतनी ही बार नई ऊर्जा से वापस लौटता हूं।

यह भी पढ़ें: फिर पलटे: मां चंडी के दर्शन कर बोले वीरभद्र- 7वीं बार CM के रूप में करूंगा कांग्रेस का प्रचार

इस दौरान वहां पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने उन्हें हौसला देते हुए कहा कि पार्टी को आपकी जरुरत है। आपके बगैर किसी का गुजारा नहीं हो सकता, आप संन्यास और इस तरह की बातें ना किया कीजिए। आपको अगला चुनाव लड़वाना है। 

उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह मजबूरी नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए जरूरी हैं। इस पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह अब रिटायरमैंट लेना चाहते हैं। इस पर मुकेश अग्निहोत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह विपक्ष के नेता हैं व आपका त्यागपत्र अस्वीकार करते हैं। मुकेश और वीरभद्र के बीच हुई इस पूरी बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ