शिमला। हिमाचल प्रदेश के 6 बार सीएम रह चुके दिग्गज कांग्रेस नेता बीते कुछ दिनों से अपने बदल रहे बयानों की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। पहले चुनाव ना लड़ने का ऐलान करने के बाद वीरभद्र सिंह रात होते-होते पहले तो अपने बयान से पलट जाते हैं। इसके बाद सोलन में बड़ा बयान देते हुए उन्होंने सातवीं बार सीएम बनने की इच्छा जताते हुए उन्होंने इस पूरे प्रकरण को एक कदम आगे धकेल दिया।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र के बयान पर सीएम के बाद राजीव सहजल ने भी ली चुटकी; जानें क्या बोले
इसके बाद पूर्व सीएम ने सातवीं बार सीएम बनाने की मंशा होने से भी इनकार दिया। वहीं, बीते कल उन्होंने उपतहसील कृष्णगढ़ की ग्राम पंचायत चंडी में मां चंडी देवी के दर्शन किए व पूजा-अर्चना करने के बाद ऐलान किया है कि वे 2022 के चुनाव में 7वीं बार सीएम के रूप में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र अपने बयान से पलटे, तो सीएम जयराम ने कसा तंज; जानें क्या बोले
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की जनता की उन्होंने 30 साल तक सेवा की है व आगे भी कांग्रेस पार्टी की सेवा करूंगा। 7वीं बार हिमाचल के मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस पार्टी का प्रचार भी करूंगा। मेरा भारतीय जनता पार्टी से कोई भी द्वेष भाव नहीं है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks