काला रविवार: 2 जगहों पर खाई में समाई कार, एक बाइक भी टकराई, नहीं बच सके 3 लोग

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

काला रविवार: 2 जगहों पर खाई में समाई कार, एक बाइक भी टकराई, नहीं बच सके 3 लोग

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज का दिन काला रविवार साबित होता नजर आ रहा है। दरअसल सूबे में तीन जगहों पर हादसा होने की खबर सामने आई है। इन हादसों में कुल तीन लोगों की मौत हुई है। तो आइये बिना देर किए एक एक कर इन हादसों की खबर जानते हैं- 

चौपाल में कार खाई में गिरी

हादसा राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल में सामने आया है। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान कार मालिक अमर जीत सिंह 36 गांव धाल्डी पोस्टऑफिस मुंडू के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अमर जीत सिंह मुंडू से देहा की और आ रहा था। वह देहा में एक होटल में काम करता था। 

उपमंडल सुंदरनगर के द्रूमट बेहली में कार हादसा 

 उपमंडल सुंदरनगर के द्रूमट बेहली में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों की मदद से तुला राम को गंभीर अवस्था में गाड़ी से बाहर निकाला गया, जबकि भीमदेव निवासी द्रूमट बेहली क मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायल शख्स का इलाज कराया जा रहा है। 

क्रिकेट मैच खेलने जा रहे बाइक सवार युवकों की टिप्‍पर से टक्‍कर

कांगड़ा जिले स्थित पुलिस थाना लंबागांव के तहत शिवनगर-भवारना मार्ग पर लोअर खैरा में दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक लड़के की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दूसरे युवक की हालत भी गंभीर है, जिसे इलाज के लिए टांडा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार खैरा निवासी 16 वर्षीय युवक बाइक पर सवार होकर एक अन्य युवक के साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए शिवनगर की तरफ जा रहा था।

यह भी पढ़ें: छलका वीरभद्र का दर्द: बोले- कांग्रेस नेताओं ने सोचा मैं मर जाऊंगा, मेरा हाल चाल तक नहीं पूछा

जब वे लोअर खैरा के पास पहुंचे तो सड़क पर मुड़ रहे टिप्पर से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 16 वर्षीय लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ