हिमाचल: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई कार; नहीं बच पाए 2 लोग, महिला पहुंची हॉस्पिटल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई कार; नहीं बच पाए 2 लोग, महिला पहुंची हॉस्पिटल

चंबा। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला चंबा जिले के होली न्याग्रां मार्ग पर दयोल के समीप पेश आया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीच लुढ़क गई। शुरूआती अपडेट के अनुसार इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटी जैसी बहू को पकड़ अश्लीलता करता था ससुर, बोला- घर में रहना है तो मुझे खुश करो

जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। मृतकों की पहचान ग्राम पंचायत न्याग्रां के घड़ोह गांव निवासी ठाकुर सिंह तथा त्रिलोक के रूप में हुई है। आज सुबह ठाकुर सिंह, त्रिलोक व बांकला देवी पत्नी अमरजीत निवासी घड़ौह आल्टो कार नंबर एचपी-46-2145 में सवार होकर घड़ोह से होली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जब कार दियोल के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ