कुरुक्षेत्र। हिमाचल प्रदेश में आयुर्वेदिक दवाइयों की फैक्टरी खुलवाने के नाम पर कुरुक्षेत्र के जेल अधीक्षक की पत्नी को झांसा देने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने जेल अधीक्षक की पत्नी से 45 लाख रूपए ठगे थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 20 बौद्ध भिक्षु, 11 नर्सिंग छात्राओं और छह शिक्षकों समेत 48 हुए कोरोना पॉजिटिव
कुरुक्षेत्र के तत्कालीन जेल अधीक्षक संजय सिंह की पत्नी शशि ने पुलिस के पास इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 18 अक्टूबर 2019 को महिला प्रियंका मित्तल किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से उसके पति से मिली थी। उसे बताया कि उसकी हिमाचल प्रदेश के बद्दी में आयुर्वेदिक और जैनरिक दवाइयां बनाने की फैक्टरी है। वह चैरिटी का काम करती है। आयुर्वेदिक दवाइयां चैरिटी के रूप में एप्पल मोबाइल कंपनी को भी सप्लाई करती है। उससे वे सीएसआर फंड के लिए दवाइयां देते हैं।
बातचीत के दौरान कहा था कि इस मोबाइल कंपनी में बहुत ऊंचे स्तर तक जान पहचान है। उसके पति को लालच दिया कि वह एप्पल कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट 60 से 70 प्रतिशत डिस्काउंट पर दिलवा सकती है। उसकी पहचान इस कंपनी के एग्जिक्यूटिव अधिकारी टिम कुक से है। किसी रिश्तेदार या दोस्त को इस कंपनी का कोई प्रोडक्ट चाहिए तो उसके खाते में रूपए जमा करवा दें। एक-दो सप्ताह में एप्पल प्रोड्क्टस मिल जाएंगे। इसके बाद प्रियंका मित्तल का उसके घर पर आना जाना शुरू हो गया। बाद में उसे बताया कि उसका पति दुबई में नौकरी करता है। वे आयुर्वेदिक दवाइयों का विस्तार करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने गठित की प्रबंधन समितियां, बिंदल की हुई वापसी
शिकायत में बताया कि प्रियंका मित्तल, अतुल कुमार, पूनम जैन, सुप्रिया जैन, जय, दिनेश गर्ग, समरप्रीत सिंह ने उसे साजबाज होकर आयुर्वेदिक फैक्टरी खुलवाने की बात कही। विश्वास करते हुए उसने 45 लाख रूपए उन्हें दे दिए। पैसे देने के बाद उसे धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपित जम्मू की इंद्रा कालोनी निवासी अतुल काक को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks