सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक पंजाब के नंबर की गाड़ी को बार-बार हूटर बजाने से मना किया। इस पर गाड़ी में सवार एक निहंग ने दौड़ते हुए पुलिसकर्मियों के पास आकर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस मसले पर पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। कानून व्यवस्था को बनाए रखना जिम्मेदारी है।
शुरूआती जांच के अनुसार बद्रीपुर चौक पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान हूटर बजाते हुए गाड़ी ने क्रॉस किया। दूसरी बार ऐसा होने पर पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। यही बात गाड़ी में बैठे निहंग को नागवार गुजरी और उसने आपा खो दिया। बताया यह भी जा रहा है कि मौके पर ही गाड़ी में मौजूद बाबा ने निहंग को जमकर डांट भी लगाई। साथ ही गलती के लिए माफी भी मांगी। घटना से जुड़ा 39 सेकंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि निहंग पुलिसकर्मी से हाथापाई करने के बाद मौके से फरार हो गया। इस पूरे मामले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks