सियासत में ऊंचा हुआ 'बाली' का कद: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Ticker

adv

सियासत में ऊंचा हुआ 'बाली' का कद: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली/कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की सियासत में एक बड़ा कद रखने वाले कांग्रेस नेता जीएस बाली के बेटे रघुवीर सिंह बाली का कद अब और बढ़ गया है। दरअसल, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री जीएस बाली के बेटे रघुवीर सिंह बाली को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आरएस बाली को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है। आरएस बाली को को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी इंचार्ज वेस्ट बंगाल के साथ अटैच किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की अनुमति के बाद एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के सैनिक की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले चल बसे

बता दें कि वेस्ट बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान होगा और दो मई को नतीजों का ऐलान होगा। वेस्ट बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है। वहीं, 2 मई को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे में रघुवीर सिंह बाली को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त कर उन्हें बेस्ट बंगाल प्रभारी के साथ अटैच किया गया है। चुनावी बेला में यह बड़ी अहम जिम्मेदारी मानी जा सकती है। नियुक्ति को लेकर रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत बड़ा विश्वास मेरे ऊपर जताया है और पूरा प्रयास करूंगा कि पार्टी को हर मोर्चे पर सशक्त किया जाए। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ