हिमाचल: दो और जिला परिषदों पर बीजेपी ने लहराया परचम, अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: दो और जिला परिषदों पर बीजेपी ने लहराया परचम, अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा

सोलन/ऊना। हिमाचल प्रदेश के दो जिला परिषदों पर बीजेपी ने अपना परचम फहराने में सफलता हासिल की है। ताजा अपडेट के अनुसार जिला परिषद सोलन और ऊना के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने बाजी मारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार दाड़वा वार्ड से बीजेपी के रमेश ठाकुर सोलन जिला परिषद अध्यक्ष चुने गए हैं। सोलन जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय कमलेश पंवर को चुना गया। यहां पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल की मौजूदगी में चुनाव का आयोजन हुआ, बताया जा रहा सैजल द्वारा सेट किए गए समीकरण के आधार पर बीजेपी को ये जीत हासिल हुई है। 

यह भी पढ़ें: कांगड़ा नगर परिषद्: सरदारी के चुनाव में कांग्रेस का भी प्रत्याशी, सुबह-सवेरे पेन को लेकर हुआ बवाल

वहीं, दूसरी तरफ ऊना में रायपुर सहोड़ा से बीजेपी प्रत्याशी नीलम ऊना जिला परिषद अध्यक्ष चुनी गई हैं और मोमन्यार वार्ड से बीजेपी के कृष्ण पाल ऊना जिला परिषद उपाध्यक्ष चुने गए हैं। इन दो जिला परिषदों में मिली जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहे हैं। सूबे में सत्तासीन दल बीजेपी द्वारा इन चुनावों में 75 फ़ीसदी से अधिक सीटें जीतने का दावा किया गया था, जो कि अब काफी हद तक सच साबित होता नजर आ रहा है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ