विस प्रकरण पर धूमल का बड़ा बयान- कांग्रेसियों को हो रहा होगा पछतावा, माफ़ी मांग लें

Ticker

adv

विस प्रकरण पर धूमल का बड़ा बयान- कांग्रेसियों को हो रहा होगा पछतावा, माफ़ी मांग लें

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को विधानसभा में घटित हुए पूरे प्रकरण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार करने की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सत्र में विषयों पर चर्चा होती है, इसलिए सत्र में सभी शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात को रखते हैं, लेकिन जो कल घटित हुआ वो निंदनीय है। राज्यपाल का रास्ता रोकने का अर्थ संविधान का रास्ता रोकना है। 

यह भी पढ़ें: सियासत में ऊंचा हुआ 'बाली' का कद: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपने किए पर पछतावा हो रहा होगा कि उन्होंने जोश में क्या कर डाला। बीजेपी के वरिष्ठ नेता धूमल ने कांग्रेस नेताओं से आग्रह किया है कि इस व्यवहार को लेकर मांफी मांग लेनी चाहिए। टौणी देवी के मंदिर परिसर में सुजानपुर मंडल के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा उनके बेटे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ