शिमला। हिमाचल प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार टलती रही हिमाचल प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती को अब प्रदेश की जयराम सरकार के एक फैसले ने लटका रखा है। बता दें की जयराम कैबिनेट ने सिपाही के 1334 पदों को भरने की मंजूरी दी थी। इसके बाद बीते साल दिसंबर माह में वित्त विभाग द्वारा संस्तुति मिलने के बाद गृह विभाग की तरफ से सूबे के डीजीपी संजय कुंडू को भर्ती करने के संबंध में एक पत्र भी लिखा गया था, लेकिन अब महीना बीत चुका है इसके बाद भी पुलिस मुख्यालय आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में ऐसी बेरोजगारी: 2 पदों के लिए हुई परीक्षा में बैठे 2500 से अधिक छात्र
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने सरकार से इंटरव्यू कराने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस संबंध में अपनी तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सिपाही भर्ती में युवाओं के लिए उम्र की सीमा होती है। तय से एक दिन भी ज्यादा दिन की उम्र होने पर भर्ती में शामिल नहीं हो सकते। ऐसे में बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं, जिन्हें देरी की वजह से मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि नियमों के मुताबिक़ सभी विभागों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं कराए जाते हैं। लेकिन पिछले बार हुई भर्ती के दौरान पुलिस ने सरकार के निर्देश न मिलने की वजह से इंटरव्यू कराए थे। उस वक्त पुलिस मुख्यालय ने इंटरव्यू में अंक देने को लेकर अलग से एक प्रक्रिया भी बनाई और अंक देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू किया था, जिससे अंकों में बदलाव न हो सके। हालांकि, इंटरव्यू पर तमाम तरह के सवाल उठते रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिना त्याग पत्र दिए बनने चलीं थी प्रधान, अब हुईं नौकरी से बर्खास्त
वहीं, इस बार मुख्यालय द्वारा सरकार से फिर से इंटरव्यू को लेकर निर्णय करने की सिफारिश की गई है। बता दें कि पुलिस एक्ट में संशोधन के बिना इंटरव्यू की प्रक्रिया को खत्म नहीं किया जा सकता। इसी वजह से मुख्यालय लगातार सरकार से इस संबंध में संपर्क बनाए हुए है। सूत्रों के मुताबिक़ अगर सरकार ने फैसला न लिया तो इस महीने भर्ती प्रक्रिया पुरानी व्यवस्था के तहत शुरू की जा सकती है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks