हिमाचल: पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर पुल से गिरी आशा वर्कर, नहीं बच सकी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर पुल से गिरी आशा वर्कर, नहीं बच सकी

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर गुलेर और लुणसू रेलवे स्टेशन के बीच एक महिला की पुल से गिरने के कारण जान चली गई। महिला की पहचान सुमना देवी निवासी धंगड़ के रूप में हुई है, जो आशा वर्कर के रूप में कार्यरत थी। बतौर रिपोर्ट्स, सुमना देवी ड्यूटी के लिए रेलवे ट्रैक से पैदल गुलेर की तरफ जा रही थी। इस दौरान जब वह रेलवे पुल को पार कर रही थी तो अचानक सामने से ट्रेन आ गई। 

यह भी पढ़ें: ये क्या बोल गए विक्रमादित्य: हिमाचल कांग्रेस प्रभारी के प्रदेश को बता दिया असभ्य!

ट्रेन को आते देख व उसका हॉर्न सुनकर महिला घबरा गई और पैर फिसलने से लोहजंग पुल से करीब 90 फुट गहरे नाले में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस व थाना कांगड़ा से टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। महिला के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ महिला का पति मजदूरी करता है। महिला के 2 बच्चे हैं जोकि अभी छोटे हैं। इस हादसे से महिला के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ