यह भी पढ़ें: विस प्रकरण पर धूमल का बड़ा बयान- कांग्रेसियों को हो रहा होगा पछतावा, माफ़ी मांग लें
कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के सिद्धपुर स्थित ग्यातो मठ में 20 और बौद्ध भिक्षुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि तीन दिन में मठ में कोरोना के 39 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ सिस्टर निवेदिता गर्वनमेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी शिमला की 11 नर्सिंग छात्राओं के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में एक साथ छह शिक्षकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन शिक्षक एक ही स्कूल से संबंधित है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बढाई जाएगी राज्यपाल की सुरक्षा, तैनात किए जाएंगे कमांडो
प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58598 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 292 हो गए हैं। अब तक 57311 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 982 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 20, चंबा पांच, हमीरपुर 12, कांगड़ा 90, किन्नौर आठ, कुल्लू नौ, मंडी 14, शिमला 36, सिरमौर 26, सोलन 24 और ऊना जिले में 48 है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks