हिमाचल: बढाई जाएगी राज्यपाल की सुरक्षा, तैनात किए जाएंगे कमांडो

Ticker

adv

हिमाचल: बढाई जाएगी राज्यपाल की सुरक्षा, तैनात किए जाएंगे कमांडो

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन सूबे के माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आने के बाद अब हिमाचल पुलिस उनकी सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव करने जा रही है। बतौर रिपोर्ट्स, राज्यपाल की सुरक्षा क्लोज प्रोटेक्शन टीम संभालेगी, जिसमें हिमाचल पुलिस के कमांडो शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल के कार्यक्रमों में एक की बजाय ज्यादा सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: विस प्रकरण पर धूमल का बड़ा बयान- कांग्रेसियों को हो रहा होगा पछतावा, माफ़ी मांग लें

इसके अलावा वर्तमान पीएसओ व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को डीजीपी संजय कुंडू ने राज्यपाल से मुलाकात भी की है। इस दौरान डीजीपी ने राज्यपाल से कहा कि उन्हें प्रोफेशनल एडवाइज दी जाएगी और उनके लिए रोड क्लीयरिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा। वहीं, बड़े कार्यक्रमों में प्रयास किए जाएंगे कि राज्यपाल के दोनों एडीसी साथ हों। पुलिस प्रशासन राजभवन में भी डीएसपी सुरक्षा सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने विधानसभा परिसर में हुए अशोभनीय व्यवहार पर दुख व्यक्त किया है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ