हिमाचल नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने गठित की प्रबंधन समितियां, बिंदल की हुई वापसी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने गठित की प्रबंधन समितियां, बिंदल की हुई वापसी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सूबे की राजनीति पूरी तरह सक्रीय हो गई है। इसी कड़ी में सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनावों के लिए प्रबंधन समितियां गठित कर दी हैं। पीपीई किट घोटाले में करीबी का नाम आने के बाद हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के पद से हटे डॉ राजीव बिंदल को प्रदेश बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में पार्टी की जीत के लिए अहम जिम्मेदारी दी है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 20 बौद्ध भिक्षु, 11 नर्सिंग छात्राओं और छह शिक्षकों समेत 48 हुए कोरोना पॉजिटिव

नाहन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बिंदल को नगर निगम सोलन के चुनाव प्रबंधन के लिए गठित समिति का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री एवं कसौली से विधायक डॉ राजीव सैजल को सह प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी शिमला संसदीय क्षेत्र पुरुषोत्तम गुलेरिया को समन्वयक नियुक्त किया गया है। सोलन से इतर मंडी, धर्मशाला व पालमपुर के लिए पार्टी ने कैबिनेट मंत्रियों को प्रभारी नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बढाई जाएगी राज्यपाल की सुरक्षा, तैनात किए जाएंगे कमांडो

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के निर्देश पर चार नगर निगमों के चुनाव को देखते हुए गठित चुनाव प्रबंधन समितियों में परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर को नगर निगम पालमपुर के लिए प्रभारी, इंदु गोस्वामी को सह प्रभारी, नगर निगम धर्मशाला में वन मंत्री राकेश पठानिया प्रभारी, सांसद किशन कपूर सह प्रभारी, प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र त्रिलोक कपूर को दोनों नगर निगम की समितियों का समन्वयक नियुक्त किया गया है। वहीं, नगर निगम मंडी के लिए जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह प्रभारी, सांसद रामस्वरूप शर्मा सह प्रभारी और महामंत्री एवं प्रभारी मंडी संसदीय क्षेत्र राकेश जम्वाल को समन्वयक लगाया है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ