हिमाचल: एक बार फिर टल गई लैपटॉप की खरीद, किसी कंपनी ने नहीं किया आवेदन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एक बार फिर टल गई लैपटॉप की खरीद, किसी कंपनी ने नहीं किया आवेदन

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सूबे के मेधावियों को लैपटॉप देने का वादा, वादा ना हुआ बीरबल की खिचड़ी हो गया है। जो सालों से पाक ही नहीं पा रहा है। दरअसल, ताजा अपडेट के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले 9700 मेधावियों के लिए लैपटॉप की खरीद प्रक्रिया एक बार फिर टल गई है। बता दें कि यह तीसरी बार हुआ है शिक्षा निदेशालय की ओर से टेंडर आमंत्रित किया गया और किसी भी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने गठित की प्रबंधन समितियां, बिंदल की हुई वापसी

जिसके बाद अब एक और हफ्ते के लिए टेंडर आमंत्रित करने की तारीख बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि सलहासाल शैक्षणिक सत्र 2018-19 के मेधावियों के लिए लैपटॉप का इंतजार बढ़ता जा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जैम पोर्टल के जारी टेंडर आमंत्रित किए हैं। इससे पहले दो बार किसी भी कंपनी के नहीं आने के चलते शिक्षा विभाग टेंडर प्रक्रिया रद्द कर चुका है। अब तीसरी बार शुरू हुई खरीद प्रक्रिया में भी कंपनियां  दिलचस्पी नहीं ले रही हैं। बीते दिनों टेंडर जमा करवाने की आखरी तारीख थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 20 बौद्ध भिक्षु, 11 नर्सिंग छात्राओं और छह शिक्षकों समेत 48 हुए कोरोना पॉजिटिव

इसमें किसी भी कंपनी ने आवेदन नहीं किया। अब निदेशालय ने एक सप्ताह तारीख बढ़ा दी है। स्कूलों में दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों सहित कॉलेजों के विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही शैक्षणिक सत्र 2018-19 के मेधावियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ