यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो वीर जवानों के जिंदगी की डोर टूटी, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय फैक्ट्री की भट्टी में लोहा गलाने का काम चल रहा था, जिस पर शंकर शाह, उमेश व सिपाही काम कर रहे थे, जबकि विजय क्रेन चला रहा था। इसी बीच अचानक गर्म माल बाहर गिरा, जो शंकर शाह, उमेश व सिपाही के ऊपर जा गिरा। इससे शंकर शाह, पुत्र जनक शाह, निवासी गांव गंगोई डाकघर प्रसा जिला सारन बिहार बुरी तरह झुलस गया, वहीं, उमेश व सिपाही भी इसकी चपेट में आ गए।
इसके बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने तीनों घायलों को अस्पताल पंहुचाया, जहां से शंकर को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पीजाआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान शंकर शाह की मृत्यु हो गई।
फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
अब फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों द्वारा इस बात का आरोप लगाया गया है कि कंपनी प्रबंधक ने भट्टी पर काम करने वाले श्रमिकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। श्रमिकों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि यह हादसा कम्पनी प्रबंधक व कम्पनी मालिक की लापरवाही के कारण हुआ है। शिकायत के आधार पर कंपनी प्रबंधक व कंपनी मालिक के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks