कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े नगर परिषद् कांगड़ा की सरदारी किसके हाथ आएगी आज इसका फैसला हो जाएगा। कांगड़ा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद बीजेपी और कांग्रेस के लिए साख का सवाल बन गया है।
एक तरफ जहां बीजेपी सदस्य संख्या के अनुसार कांगड़ा जिला परिषद पर कब्जे का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी खड़े करने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि परिणाम चाहें जो भी हो, लेकिन वह प्रत्याशी जरूर खड़े करेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिना त्याग पत्र दिए बनने चलीं थी प्रधान, अब हुईं नौकरी से बर्खास्त
वहीं, आज बैठक का समय दो बजे तक का है। लेकिन 11 बजे तक कांग्रेस समर्थित 19 सदस्य मौके पर पहुंच गए हैं और अपनी हाजिरी भी लगा दी है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि कांग्रेस समर्थित दो सदस्य अभी बाहर गाड़ी में ही हैं। वहीं, बैठक स्थल पर बीजेपी समर्थित सदस्य भी पहुँचने लगे हैं।
इस सब के बीच कांग्रेस द्वारा धांधली के आरोप लगाते हुए कहा गया है कि कैमरे वाले पेन से कांग्रेस समर्थित सदस्यों से हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने इसके पीछे तर्क दिया है कि बीजेपी इस बात का पता लगाना चाहती है,कौन-कौन है कांग्रेस के पाले में है। इस बात को लेकर कांग्रेसियों द्वारा नारेबाजी भी की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks