सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक शख्स की उम्र 29 साल थी। उक्त युवक बीते 29 साल से अपने गांव की जिस सड़क पर चलता आया था, उसी सड़क पर बीते तीन दिन पहले को पांव फिसलने की वजह से गिरकर घायल हो गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिना त्याग पत्र दिए बनने चलीं थी प्रधान, अब हुईं नौकरी से बर्खास्त
इसके बाद परिवारजनों ने गांव घाटों के 29 वर्षीय युवक की चंडीगढ़ के 32 सेक्टर में मौजूद एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां पानी की तरह पैसा बहाए जाने के बावजूद भी उसे नहीं बचाया जा सका। परिजनों के मुताबिक शनिवार चंडीगढ़ सांय उपचाराधीन अनिल कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने पोस्टमोर्टम करवाने के बाद मृतक के शव को उनके परिवारजनों को सौंप दिया है। मृतक के आश्रितों को प्रशासन व एसडीएम संगड़ाह की और से 20 हजार की तुरंत राहत राशि जारी की गई।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks