हिप्र कांग्रेस का महामंथन: शुक्ला बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, संगठन में फेरबदल पर यह कहा

Ticker

adv

हिप्र कांग्रेस का महामंथन: शुक्ला बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, संगठन में फेरबदल पर यह कहा

कसौली। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में आज प्रदेश राजनीतिक मामलों एवं चुनाव रणनीति व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस पार्टी के किसी भी दिशा-निर्देश की कोई भी अवहेलना सहन नहीं होगी, सभी को एकजुटता के साथ पूरे अनुशासन से कार्य करना होगा। अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: बजट सत्र से हुए निलंबन के खिलाफ कानूनी जंग लड़ेगी कांग्रेस; सत्ता-विपक्ष के बीच बढ़ी रार

इस दौरान उन्हों संगठन में किसी भी प्रकार के फेरबदल से साफ इनकार करते हुए कहा कि मीडिया में किसी भी प्रकार की बेतुकी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राठौर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस बेहतर काम कर रही है। यह समय हमें देश-प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का है, ना कि आपस में किसी भी प्रकार से एक दूसरे की टांग खिंचाई का। इस दौरान राजीव शुक्ला ने पार्टी पदाधिकारियों से प्रदेश में होने जा रहे चार नगर निगम के चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर मजबूती से काम करने को कहा है। 

यह भी पढ़ें: बजट सत्र में हुए बवाल पर अनुराग बोले- कांग्रेसियों ने हिमाचल को किया शर्मसार

उन्होंने आगे कहा है कि यह चुनाव अगले वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस कि एक सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी, जिसमें पार्टी को सफल होना होगा। बकौल राजीव शुक्ला चूंकि नगर निगम के यह चुनाव प्रदेश बीजेपी सरकार ने पार्टी चिन्ह पर करवाने का फैसला ले लिया है, ऐसे में इन चुनाव को ना तो हल्के में ही लिया जाना चाहिए और ना ही इसमें पार्टी के किसी आदेश कि कोई अवहेलना होनी चाहिए। शुक्ला ने कहा कि नगर निगम चुनाव के बाद किसी भी समय प्रदेश में फतेहपुर उपचुनाव भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भी पार्टी को अपनी जीत हासिल करनी है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ