भव्य-दिव्य और परालौकिक: कुछ ऐसे नजर आएगा देवभूमि का पहला शिवधाम, सीएम ने रखी आधारशिला

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

भव्य-दिव्य और परालौकिक: कुछ ऐसे नजर आएगा देवभूमि का पहला शिवधाम, सीएम ने रखी आधारशिला

मंडी। देवभूमि हिमाचल प्रदेश स्थित छोटी काशी मंडी में प्रदेश का पहला शिवधाम स्थापित होने वाला है, जिसकी अधरशिला आज सीएम जयराम ठाकुर ने रखी।  कांगड़ीधर में 9.5 हेक्टेयर क्षेत्र में शिवधाम विकसित किया जाएगा। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। 

इसमें 12 ज्योतिर्लिंग, भगवान शिव, गणेश की प्रतिमा, संग्रहालय, हर्बल गार्डन, नक्षत्र वाटिका, एम्फी-थियेटर, ओरिएंट सेंटर और कार पार्किंग होगी। शिलान्यास के दौरान पर्यटन विभाग ने दो मिनट के एनिमेटिड वीडियो से शिवधाम के स्वरूप के दर्शन करवाए। जिसकी तस्वीरें हम आपके साथ साझा कर रहे हैं:- 






हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ