हिमाचल में ऐसी बेरोजगारी: 2 पदों के लिए हुई परीक्षा में बैठे 2500 से अधिक छात्र

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में ऐसी बेरोजगारी: 2 पदों के लिए हुई परीक्षा में बैठे 2500 से अधिक छात्र

शिमला। हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश में बेरोजगारी का कैसा आलम है, यह बात तो किसी से छिपी नहीं है। वहीं, अगर आप बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा नहीं समझते हैं, तो शायद ये खबर आपका दिमाग खोल सके। दरअसल, बीते कल हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और असिस्टेंट केमिस्ट के एक-एक पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। 

प्रदेश में कम्पटीशन का लेवल हुआ 1:1450 

हमीरपुर और शिमला जोन में आयोजित की गई दोनों लिखित परीक्षाओं के लिए आयोग ने सुबह और शाम के हिसाब से आठ-आठ परीक्षा केंद्र बनाए थे। आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पोस्ट कोड 802 में एक पद भरने के लिए प्रदेश भर के 1418 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। जबकि, असिस्टेंट केमिस्ट पोस्ट कोड 871 में भी एक पद भरने के लिए प्रदेशभर से 1544 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे। 

यह भी पढ़ें: बजट पेश होने से पहले अनुराग ने घर पर की पूजा-अर्चना; हिमाचल को 11000 करोड़ की आस!

अब इस परीक्षा में कुल 2500 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। अब ऐसे में आप स्वयं स्थित का अंदाजा लगा सकते हैं कि जब प्रदेश में इस वक्त कम्पटीशन का लेवल 1:1450 हो गया है। तो ऐसे समय में बेरोजगारी कितना बड़ा मुद्दा है। 

बजट पेश होने से पहले अनुराग ने घर पर की पूजा-अर्चना; हिमाचल को 11000 करोड़ की आस!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ