हिमाचल से नापल जा रही बस से उतरी महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा; नहीं बच सकी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल से नापल जा रही बस से उतरी महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा; नहीं बच सकी

मुरादाबाद। हिमाचल से नेपाल के 10 लोगों को लेकर नेपाल जा रही एक टूरिस्ट मिनी बस में सवार एक महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि रविवार सुबह करीब पांच बजे यह बस शेरुआ चोराहे के निकट स्थित एक पेपर मिल के पास ढाबे पर आकर रुकी। बस में सवार यात्री दैनिक कार्यों से निवृत्त होने के लिए उतरे। इसी कड़ी में बस से उतरकर सड़क पार कर रही महिला को एक आज्ञात वाहन रौंदकर मौके से फरार हो गया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: मनाली-चंडीगढ़ NH पर नाले में समा गई कार, एक नहीं बच सका- 4 पहुंचे अस्पताल

मृतका के भाई गोविंद बहादुर शाही ने बताया कि मिनी टूरिस्ट बस में सवार सभी दस लोग मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं। हिमाचल में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। कुछ दिन के लिए वह लोग अपने घर जा रहे थे। मृतक महिला की पहचान नेपाल के कालीकोट जिले के थाना बदालकुट रैगिल निवासी गोरीचना के रूप में हुई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: शिमला में पुल से लटक गई प्राइवेट बस; कांगड़ा में लुढकी- आधा दर्जन पहुंचे अस्पताल

पुलिस द्वारा बताया गया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उनकी बस में सवार परिवार के अन्य सदस्यों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से चालक वाहन समेत फरार हो गया। उसके भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वाहन व उसके चालक का पता लगाया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ