वीरभद्र की सलाह- कांग्रेस को संगठित देखना है तो नेता मुकेश-कुलदीप बदलने की जरुरत नहीं

Ticker

adv

वीरभद्र की सलाह- कांग्रेस को संगठित देखना है तो नेता मुकेश-कुलदीप बदलने की जरुरत नहीं

शिमला। हिमाचल प्रदेश के 6 बार सीएम रह चुके दिग्गज कांग्रेसी नेता वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला को हिदायत देते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस को संगठित देखना चाहते हो तो नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को बदलने की आवश्यकता नहीं है। इन्हीं को आने वाले विधानसभा चुनाव की बागडोर सौंप कर चुनाव जीता जा सकता है।

यह भी पढ़ें: निलंबन और FIR के बाद भड़के मुकेश- सदन है, कोई लाले की दुकान नहीं

पूर्व सीएम ने यह बात प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला से अर्की के कुठाड़ मेंहुई मुलाकात के दौरान कही। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, राजेंद्र राणा, यशवंत छाजटा और राजेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे। राजीव शुक्ला ने करीब आधा घंटा तक वीरभद्र सिंह के साथ मंत्रणा की। वीरभद्र सिंह ने कहा कि बदलाव किसी भी सूरत में कांग्रेस के हित में नहीं होगा। इस मौके पर कांग्रेस दिग्गजों के बीच काफी देर तक सियासी चर्चा चलती रही। पूर्व सांसद एवं वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहीं।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ