हिमाचल: गहरी खाई में समा गया ट्रक, नहीं बच सका ड्राइवर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: गहरी खाई में समा गया ट्रक, नहीं बच सका ड्राइवर

पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित उपमंडल पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां पर एक गहरी खाई में ट्रक गिरने से 23 वर्षीय ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा बनौर में पेश आया। बता दें कि ट्रक राजपुर से बनौर की तरफ जा रहा था, इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। 

यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: बागी बिगाड़ेंगे बीजेपी-कांग्रेस दोनों का समीकरण, निलंबन की तैयारी, देखिए आंकड़े

गाड़ी गहरी खाई में गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने ट्रक चालक राजेश (23) को गहरी खाई से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: चुनाव से ठीक पहले सोलन कांग्रेस उपाध्यक्ष समेत 3 पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस हादसे के संबंध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ