राशिफल 30 मार्च: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

राशिफल 30 मार्च: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

शिमला। हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: यह साल आपके लिए काफी अनुकूल है. धन एवं लाभ की प्राप्ति के लिए किए जाने वाले आपके प्रयास सफल होंगे.घर में मांगलिक प्रसंग होने की संभावना है. आपको किसी पारिवारिक मिलन समारोह या पार्टी में जाने का अवसर मिल सकता है.

मेष (Aries) : आज पारिवारिक सुख में कमी और जीवनसाथी से मतभेद होने का योग बन रहा है. क्या न करें- आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा परंतु परिस्थिति वश कोई विवाद न करें.

वृष (Taurus) : आज धन के मार्ग में बहुत रुकावटें आएंगी. सुदूर यात्रा योग है. क्या न करें- आज मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते हैं, अत: कुछ समय स्वयं के लिए भी निकालें तो उचित होगा.

मिथुन (Gemini) : आज अचानक धन लाभ और धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज यात्रा से पहले अपने वाहन को भली-भांति जांच लें अन्यथा रास्ते में परेशानी हो सकती है.

कर्क (Cancer) : आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. आज लोग आपसे अच्छा बर्ताव करेंगे. क्या न करें- आज मन-मस्तिष्क को अनियंत्रित न होने दें.

सिंह (Leo) : आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोंगो को अच्छे लाभ का योग है. क्या न करें- आज नए कार्य हाथ में न लें. स्वास्थ्य बहुत परेशान कर सकता है अत: असावधानी न बरतें.

कन्या (Virgo) : आज आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा. नए समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख शांति रहेगी. क्या न करें- आज आपकी वाणी को अनियंत्रित न होने दें.

तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल यहां देखें- क्लिक करें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ