राशिफल 30 मार्च: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

राशिफल 30 मार्च: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें

शिमला। हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: यह साल आपके लिए काफी अनुकूल है. धन एवं लाभ की प्राप्ति के लिए किए जाने वाले आपके प्रयास सफल होंगे.घर में मांगलिक प्रसंग होने की संभावना है. आपको किसी पारिवारिक मिलन समारोह या पार्टी में जाने का अवसर मिल सकता है.

तुला (Libra) : आज भाग्यवश साहस भी बढ़ा-चढ़ा रहेगा. बाहरी संबंधों से लाभ मिल सकता है. क्या न करें- आज अपने अधीन कार्य करने वाले लोगों के साथ किसी प्रकार का विवाद न करें.

वृश्चिक (Scorpio) : आज बड़े भाई और पिता से वैचारिक मतभेद के कारण कुछ कष्ट मिल सकता है. नया वाहन खरीदने का भी योग है. क्या न करें- आज किसी बड़ी समस्या में फंसने से बचें.

धनु (Sagittarius) : आज कुछ लाभ के भी योग बन रहे हैं. यदि ग्लैमर या मीडिया जगत से जुड़े हैं तो सम्मान मिल सकता है. क्या न करें- आज आप अपने क्रोध और वाणी को अनियंत्रित न होने दें.

मकर (Capricorn) : आज किसी स्त्री मित्र से सहयोग के कारण लाभ होगा. माता के साथ थोड़ा समय बिताएं. क्या न करें- अपने खान-पान और रहन-सहन में अनियमितता और लापरवाही न करें.

कुंभ (Aquarius) : आज अचानक गुस्सा आएगा परंतु जल्द ही शांत भी हो जाएगा. क्या न करें- आज भाइयों से संबंध खराब हो सकता है, अत: जमीन-जायदाद के मामलों में विवाद न करें.

मीन (Pisces) : आज आपको अचानक धन लाभ होगा. कहीं सुदूर यात्रा से लाभ होगा. क्या न करें- आज अपने स्वास्थ्य के प्रति और वाहन चलाने में असावधानी न बरतें.

मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल यहां देखें- क्लिक करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ