यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गया, बेटे के सामने हुआ देहांत
मिली जानकारी के मुताबिक़ कांडी-अथेड सड़क पर पिकअप (एचपी 73ए-0583) जा रही थी कि फंगेई के पास पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 300 फुट नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना के समय गाड़ी में चालक सहित 2 लोग सवार थे। हादसे में अंकु पुत्र बालम गांव अंधवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी चालक विजय कुमार पुत्र भीम सिंह गांव अथेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ पकड़ा गया युवक, कॉल डीटेल खंगाल रही पुलिस
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल चालक को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा, वहीं हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने करते हुए बताया कि पिकअप दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि एक घायल हुआ है। पुलिस ने चालक के खिलाफ तेज रफ्तार से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks