कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित हरिपुर से एक 10वीं की छात्रा द्वारा बोर्ड परीक्षा से पहले सुसाइड करने की खबर सामने आ रही है। बतौर रिपोर्ट्स, हरिपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की ने परीक्षा के दबाव के कारण फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खीरगंगा के लिए ट्रैकिंग पर निकले 3 दोस्त, एक की बिगड़ी तबियत- चल बसा
मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त लड़की की 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं थी, जिसके दबाव में उसने यह कदम उठाया। मृतक लड़की के परिजनों ने इस वाकये के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लड़की रात को अपनी परीक्षा को लेकर काफी चिंतित थी तथा अपने परिजनों से अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए सवाल जवाब को लेकर चर्चा कर रही थी। इस दौरान वह अपनी छोटी बहन के साथ कमरे में सोने चली गई, जहां पर दोनों बहनें इकट्ठी सोती थीं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: लोगों का सामान छीन ब्लैकमेल करता था बंदर, DC दफ्तर के पास पकड़ा गया
उन्होंने आगे बताया कि जब सुबह उसकी छोटी बहन उठी तथा कमरे से निकल कर बाहर जाने लगी तो साथ वाले कमरे में अपनी बहन को गले में दुपट्टा डाले हुए पंखे के साथ लटका हुआ पाया। उसने यह देखकर शोर मचाया, इस दौरान सभी घर वाले इकठ्ठे हो गए। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी सुशील कुमार ने अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks