ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी स्थित धार्मिक स्थल में 55 वर्षीय एक श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं, मौत के बाद व्यक्ति का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। व्यक्ति की पहचान स्वरूप सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी जनता कॉलोनी दिल्ली के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: परीक्षा का दबाव नहीं सह सकी 10वीं की छात्र, दुपट्टे का फंदा बना झूल गई
बताया जा रहा है कि बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में होला मोहल्ला मेले में स्वरूप सिंह करीब 15 दिन पहले आया था जो मैड़ी चरणगंगा रोड पर गुरुद्वारा दमदमा साहिब नानक दरबार के कमरा नंबर एक में ठहरा हुआ था। रात को उसकी तबीयत खराब होने पर इसके साथी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए।
यहां चिकित्सकों द्वारा जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर, एहतियात के तौर पर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। उधर, व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नगर निगम चुनाव में 'आप' का टैक्स न लगाने का वादा, जानिए अन्य घोषणाएं
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यक्ति की मौत के कारण क्या रहे हैं यह उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन वह कोरोना संक्रमित पाया गया है तो उसका अंतिम संस्कार कोविड-19 के नियमों के तहत किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks