यह भी पढ़ें: हिमाचल: कल घोषित किया जाएगा नॉन-बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट, व्हाट्सएप पर आएगा रिपोर्ट कार्ड
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान अमृतसर निवासी गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। हादसा उसकी आंखों के सामने हुआ।
पुलिस को दी शिकायत में युवक ने लिखवाया है कि वह पेशे से ड्राइवर है और मनाली में पिकअप चलाता है। मृतक के बेटे ने बताया कि मंगलवार को वह अपने पिता के साथ गुरदीप सिंह के साथ पिकअप में कैरी बैग और नैपकिन आदि लोड करके सप्लाई करने अमृतसर से सैंज, चौपाल व नेरवा गए थे। लौटते समय रात हो गई तो उन्होंने पुलिस थाना दाड़ला के तहत चमाकड़ी पुल के पास पिकअप रोककर रात गुजारने की सोची। पिता गुरदीप ने कहा कि यहीं कमरा लेकर रात बिताते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ पकड़ा गया युवक, कॉल डीटेल खंगाल रही पुलिस
इसके लिए जब पिता सड़क क्रॉस करके होटल की तरफ जा रहे थे कि एक ट्रक दाड़लाघाट की तरफ से तेज रफ्तार में आया और उनको टक्कर मार दी। यही नहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रक उन्हें कुछ दूरी तक घसीटते हुए भी ले गया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल पिता को वह दाड़ला अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी बनती कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks