हिमाचल: कल से महंगी हो जाएगी शराब, सूबे के लोगों को लगेगा बिजली का भी झटका

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कल से महंगी हो जाएगी शराब, सूबे के लोगों को लगेगा बिजली का भी झटका

शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कल यानी एक अप्रैल से बिजली और शराब के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी। आपको बता दें कि नगर निगम के बजट में शिमला में बिजली और शराब के दाम बढ़ाने का फैसला लिया था। यह अब लागू हो जाएगा। ऐसे में शहर में शराब के शौकीनों के साथ-साथ आम जनता को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

बजट में इसका हुआ था ऐलान 

बता दें कि शिमला नगर निगम के दायरे में शराब पर 2 रूपए से सेस बढ़ाकर 5 रूपए प्रति बोतल की दर से करने का फैसला किय गया है। वहीं, बिजली की प्रति यूनिट पर निगम ने 20 पैसे का सेस लगाया गया है। वहीं इससे पहले यह 10 पैसे था। इससे निगम को 1.75 लाख की अतिरिक्त आय होगी। शिमला नगर निगम ने 2021-22 के लिए 222.41 करोड़ रूपए का बजट पेश किया था। टोल भी होगा महंगा आपको बता दें कि कालका-शिमला एनएच पर सोलन जिले में कुमारहट्टी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कल से लागू होगी नई शिक्षा नीति: हाजिरी के तरीके से लेकर बदल जाएंगी ये सारी चीजें

अब फ्लाईओवर से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। फोरलेन कंपनी ने प्रथम चरण परवाणू से चंबाघाट का 97 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। शेष कार्य एक सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है। पांच अप्रैल को इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के हवाले भी कर देगी और 15 अप्रैल से हिमाचल आने के लिए सनवारा टोल प्लाजा पर एंट्री फीस लगेगी। यह एंट्री फीस कितनी होगी। इस पर अभी विचार किया जा रहा है। वाहनों के लिए एंट्री फीस अभी निर्धारित नहीं की गई है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ