भांग के बीज को FSSAI ने दिया फ़ूड आइटम का दर्जा: हिमाचली किसानों की बल्ले-बल्ले

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

भांग के बीज को FSSAI ने दिया फ़ूड आइटम का दर्जा: हिमाचली किसानों की बल्ले-बल्ले

शिमला। शर्व हेम्प इंडस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड भांग उत्पादन एवं प्रसंस्करण के क्षेत्र में भारत सरकार के DPIIT विभाग से प्रमाणित स्टार्टअप हैं। यह स्टार्टअप भांग के उत्थान में कार्यरत है जिससे हिमाचल के किसानों और समाज की आर्थिक स्थिति सुधरे और सरकार को राजस्व मिले। भांग बीज के उत्पादों के लिए सरकार ने, न GST कोड निर्धारित किया है, न इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड और न ही FSSAI इसको अभी तक फ़ूड आइटम मानता था। GST और इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड की लड़ाई अभी जारी है पर FSSAI की लड़ाई अब यह स्टार्टअप जीत चुका है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पहले बरामद हुआ था महिला का सिर, अब सड़ा-गला धड़ मिला; IGMC भेजा

गढ़वाल उत्तराखंड की कंपनी शर्व हेम्प इंडस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और देहरादून निवासी संकेत जैन के अथक प्रयास के बाद FSSAI ने भांग बीज से प्रसंस्कृत उत्पादों को न सिर्फ पहचाना है बल्कि FSSAI अब भांग बीज उत्पादों की ब्रांडिंग करने के लिए भी अनुमति देने तैयार हैं। अब कोई भी व्यक्ति भांग बीज के उत्पादों की ब्रांडिंग व बिक्री कर सकेगा। FSSAI के इस निर्णय से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में नई गति आएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: उम्मीदवारों की लिस्ट आते ही कांग्रेस प्रवक्ता ने दे दिया इस्तीफा, लगाया बड़ा आरोप

शर्व हेम्प ने भांग उत्पादन का एक सहकारिता मॉडल उत्तराखंड सरकार को प्रस्तुत किया है। यदि उत्तराखंड सरकार शर्व हेम्प को अनुमति देती है तो वित्तीय वर्ष 2021 - 2022 में यह स्टार्टअप 5000 "पहाड़ी परिवारों" को रोजगार देने की क्षमता रखता है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सीएम ने भांग उत्पादन की नीति बनाने की अनुशंसा की है। अतः उत्तराखंड शासन को अपनी भांग नीति में त्वरित सुधार करने की आवश्यकता है जिससे उत्तराखंड राज्य भांग की खेती और उसके प्रसंस्करण के विषय में हिमाचल प्रदेश से बढ़त ले सके।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ