यह भी पढ़ें: हिमाचल: 300 फीट गहरी खाई में समा गई पिकअप, नहीं बचा एक शख्स, ड्राइवर पहुंचा अस्पताल
ऊना में तीन, कांगड़ा, हमीरपुर व सोलन में एक-एक की जान गई है। ऊना में 73, 82 वर्षीय व्यक्ति और 36 साल की महिला ने दम तोड़ा है। कांगड़ा में 70 वर्षीय, हमीरपुर में 80 वर्षीय व्यक्ति और सोलन में 78 साल की महिला की जान गई है।
इसी के साथ सूबे में कोरोना कि डेथ रेट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के रिकवरी रेट में कमी आई है। बीते फरवरी माह में जहां रिकवरी रेट 98 फीसदी के आसपास चल रहा था, वहीं अब घटकर 94 फीसदी हो गया है। कोरोना से डेथ रेट भी 1.4 से बढ़कर 1.6 फीसदी हो गया है।यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गया, बेटे के सामने हुआ देहांत
इसी के साथ हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना, सोलन, सिरमौर, शिमला में पहले से एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 63,320 पहुंच गया है। अभी 2,830 एक्टिव केस हैं। अब तक 59,442 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,032 है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks