हिमाचल: हुडदंगी शराबियों ने डॉक्टर को पीटा; गाड़ी पर किया पेशाब, 4 गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: हुडदंगी शराबियों ने डॉक्टर को पीटा; गाड़ी पर किया पेशाब, 4 गिरफ्तार

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित सराज क्षेत्र के बगस्याड़ में कुछ शराबियों द्वारा डॉक्टर को पीटे जाने का मामला सामने आया है। यहां हुडदंगी शराबियों ने पहले तो एक डॉक्टर के क्वार्टर के बाहर जमकर शराब पी और इसके बाद में डॉक्टर की गाड़ी पर पेशाब कर दिया। इसपर जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो हुडदंगी शराबियों ने क्वार्टर में जाकर डॉक्टर और उसके चचेरे भाई की जमकर पीटाई कर दी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पंजाब से व्यापार करने आए दो दुकानदारों की जमकर हुई कुटाई, मामला दर्ज

घटना बीती रात की बताई जा रही है और जंजैहली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल हास्पिटल बगस्याड़ में तैनात डॉक्टर अभिनव नाइट डयूटी के दौरान रात करीब साढ़े दस बजे डिनर करने के लिए अपने क्वार्टर गए। जोकि हास्पिटल से 100मी की दूरी पर है। क्वार्टर के पास कुछ लोग शराब पीकर हुडदंग कर रहे थे। इन्होंने शराब पीने के बाद डॉक्टर की गाड़ी पर पेशाब कर दिया, जिसका डॉक्टर ने विरोध किया। 

विरोध करने के बाद यह लोग डंडे और लोहे की रॉड के साथ डॉक्टर के क्वार्टर पर जा धमके। दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और वहां मौजूद डॉक्टर अभिनव और उसके चचेरे भाई अविनाश के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। करीब एक घंटे तक यह तांडव चलता रहा। बाद में डॉक्टर अभिवन ने अपने पिता डा। जीवानंद चौहान को इसकी सूचना दी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। गोहर और जंजैहली थाने की टीमें रात को ही मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल में मनाई होली पार्टी, शराब की बोतलों के संग झूमते हुए फोटो वायरल, FIR दर्ज

जंजैहली पुलिस थाना ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार जिन लोगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की उनमें से कुछ की डॉक्टर अभिनव के साथ पुरानी रंजिश भी थी। कुछ महीने पहले क्षेत्र में ही गाड़ी को पास देने को लेकर इनका डॉक्टर के साथ विवाद हुआ था और उसमें भी क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि, इस मामले में बाद में समझौता हो गया था। वहीं, अब होली के दिन एक बार फिर दोनों गुटों के बीच बवाल हो गया है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ