हिमाचल: ट्रेन की चपेट में आया शख्स नहीं बचा, नाम और पते की नहीं मिल पाई जानकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ट्रेन की चपेट में आया शख्स नहीं बचा, नाम और पते की नहीं मिल पाई जानकारी

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पेश एक रेल हादसे में एक शख्स की जान चली गई। हालांकि अभी तक मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक का नाम और पता स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक शख्स गद्दी समुदाय से सम्बन्धी और चंबा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: फ्रिज में अचानक से हुआ ब्लास्ट, मकान के परखच्चे उड़े

मिली जानकारी के मुताबिक़ यहां हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन ऊना से दौलतपुर जा रही थी। इस दौरान गांव चुरुरु के पास उक्त शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया। शख्स की लाश देखने के बाद किसी व्यक्ति ने रेलवे पुलिस को इस बारे में सूचित किया। 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: हिमाचल में नॉन पेंशनर पूर्व सैनिकों को 2।09 करोड़ रूपए की वित्तीय मदद

सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे चौकी प्रभारी सुरिंदर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। व्यक्ति के नाम और पते के बारे जानकारी नहीं मिल सकी है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ