भड़के किशन कपूर ने कहा-सुधीर झूठे, डुप्लीकेट भतीजी-साडू लाकर हारे थे, अब लाए जाली भतीजा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

भड़के किशन कपूर ने कहा-सुधीर झूठे, डुप्लीकेट भतीजी-साडू लाकर हारे थे, अब लाए जाली भतीजा

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनाव का दौर शुरू होते ही राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी चंबा-कांगड़ा लोकसभा सीट से सांसद किशन कपूर काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं और उनके निशाने पर हैं कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा। कपूर का कहना है कि धर्मशाला के कांग्रेसी नेताओं के खून में झूठ और फरेब है जिसके कारण उन्हें नगर निकाय से लेकर प्रत्येक चुनाव में मुंह की खानी पड़ती है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कल से लागू होगी नई शिक्षा नीति: हाजिरी के तरीके से लेकर बदल जाएंगी ये सारी चीजें

उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा वर्ष 2017 में डुप्लीकेट भतीजी लाए और चुनाव हार गए। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनावों में फर्ज़ी साडू लाए और कांग्रेस 4 लाख 80 हज़ार मतों से हारी। उन्होंने कहा है अब फिर से वे मेरा जाली भतीजा ले कर आए हैं, जिससे स्पष्ट है कि धर्मशाला में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है। 

उन्होंने कुछ मीडिया रिपोर्ट को निराधार और तथ्यहीन बताते हुए कहा कि झूठे और बोगस वोटर इकट्ठे करने की परंपरा कांग्रेसी नेता के पास ही है जिसका भंडाफोड़ लोकसभा चुनावों में हुआ। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कल से महंगी हो जाएगी शराब, सूबे के लोगों को लगेगा बिजली का भी झटका

कपूर ने कहा कि सुधीर शर्मा और कांग्रेस धर्मशाला में मुद्दों के बग़ैर पार्टी बन गई है। इसलिए नगर निकाय चुनाव जीतने के ओछे हथकंड़े अपना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्मशाला में झूठ की राजनीति कर झूठ के आधार पर चुनाव लड़ रही है जो इनकी फितरत है। 

कपूर ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीते कल ऐसी खबरें सामने आई कि किशन कपूर के भतीजे ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। इसी को लेकर आज कपूर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ