हिमाचल: नगर निगम चुनाव में 'आप' का टैक्‍स न लगाने का वादा, जानिए अन्य घोषणाएं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: नगर निगम चुनाव में 'आप' का टैक्‍स न लगाने का वादा, जानिए अन्य घोषणाएं

शिमला। हिमाचल में आयोजित किए जा रहे नगर निगम चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी दंगल पर कूद पड़ी है। इन चुनावों में पहाड़ों पर चदाही करने का मूड बनाए हुए आम आदमी पार्टी ने सूबे के लोगों प्रलोभन देने के लिए बड़े-बड़े ऐलान करने शुरू कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव में भी मुफ्त सेवाएं देने के वादे कर रही है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: परीक्षा का दबाव नहीं सह सकी 10वीं की छात्र, दुपट्टे का फंदा बना झूल गई

नगर निगम मंडी में चुनाव जीतने के बाद हाउस टैक्स नहीं लगाने का वादा किया है। मंडी नगर निगम चुनाव के सह प्रभारी राकेश और संगठन विस्तार कमेटी के उपाध्यक्ष शेर सिंह ने i बारे में जानकारी देते हुए कहा पार्टी का 29 सूत्रीय घोषणा पत्र भी जारी किया। शेर सिंह ने कहा कि आप के प्रत्याशियों की स्थिति मजबूत है और कम से कम सात वार्डों में जीत दर्ज करेंगे। 

यहां जानें आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए अहम वादे 

  • शहर की हर गली में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
  • पार्किंग की व्यवस्था पुख्ता होगी 
  • बुजुर्गों को पेंशन की सुविधा 
  • बेसहारा पशुओं से निजात
  • नागरिक हेल्पलाइन नंबर
  • हर वार्ड में लाइब्रेरी
  • ऑटो टैक्सी यूनियन सदस्यों का बीमा
  • सीवरेज की उचित व्यवस्था 
  • हर वार्ड में दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला बैठकें सप्ताह में दो बार की जाएंगी

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ