हिमाचल: ऊंची चोटियों पर हुई बर्फ़बारी, जानें सूबे में कबतक साफ़ रहेगा मौसम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ऊंची चोटियों पर हुई बर्फ़बारी, जानें सूबे में कबतक साफ़ रहेगा मौसम

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। सोमवार रात को रोहतांग दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। जबकि निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: नगर निगम चुनाव में 'आप' का टैक्‍स न लगाने का वादा, जानिए अन्य घोषणाएं

मंगलवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं, राजधानी शिमला में मौसम मिलाजुला बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मैदानी भागों में पांच अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा। जबकि मध्य और उच्च पर्वतीय भागों में चार और पांच अप्रैल को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: मैड़ी स्थित धार्मिक स्थल में चल बसा श्रद्धालु, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

मौसम विभाग के अनुसार तापमान बढ़ते ही मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी सताएगी। बता दें, आज कल नाशपाती और सेब के पौधों में इन दिनों फ्लावरिंग का दौर चला हुआ है। ऐसे में खराब मौसम बागवानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री और अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ