यह भी पढ़ें: हिमाचल: ऊंची चोटियों पर हुई बर्फ़बारी, जानें सूबे में कबतक साफ़ रहेगा मौसम
मिली जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की जानकारी व्हाट्एअप ग्रुपों और नोटिस बोर्ड के माध्यम से देने के मंगलवार को सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पहली से आठवीं कक्षा के परिणाम निकालने के निर्देश भी दिए हैं। उधर, एक से चार अप्रैल तक प्रदेश में स्कूल बंद रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने की कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बात: बताया- इसमें खांसी और बुखार के लक्षण नहीं
इस दौरान सिर्फ शिक्षक और गैर शिक्षक ही स्कूलों में आएंगे। विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने के लिए चार अप्रैल तक रोक लगाई गई है। पांच से दस अप्रैल तक सभी सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया चलेगी। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में हालात अगर सामान्य रहे तो 11 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks