हिमाचल: पंजाब से व्यापार करने आए दो दुकानदारों की जमकर हुई कुटाई, मामला दर्ज

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पंजाब से व्यापार करने आए दो दुकानदारों की जमकर हुई कुटाई, मामला दर्ज

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित शाहतलाई से एक मारपीट का एक मामला सामने आया है। यहां चैत्र मेलों में पंजाब से व्यापार करने आए दो दुकानदारों के साथ अन्य दुकानदारों ने खूब मारपीट की है। पीड़ित दुकानदारों ने मारपीट की शिकायत तलाई थाना में दर्ज करवाई है। शिकाता के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल में मनाई होली पार्टी, शराब की बोतलों के संग झूमते हुए फोटो वायरल, FIR दर्ज

पुलिस को दी गई शिकायत में कर्मजीत निवासी जालंधर-पंजाब ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि वह बीते 15 मार्च से तलाई बाजार में दुकान कर रहा है। उसकी दुकान के साथ अमृतसर-पंजाब के एक अन्य दुकानदार ने भी दुकान लगाई है। गत दिवस कुछ लोगों ने उसके साथ वाले दुकानदार से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसे देख कर जब वह उसे छुड़वाने गया तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उन दोनों को उक्त लोगों की मारपीट से छुड़वाया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: फंदे से झूल गई नई नवेली दुल्हन, महीने भर पहले ब्याह कर आई थी

शिकायतकर्ता के अनुसार इस दौरान उसका मोबाइल भी टूट गया और दूसरे दुकानदार के शरीर के विभिन्न अंगों में चोटें आई है। वहीं डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ