यह भी पढ़ें: हिमाचल: कल घोषित किया जाएगा नॉन-बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट, व्हाट्सएप पर आएगा रिपोर्ट कार्ड
मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस टीम रात के वक्त पनगां सड़क में नाका लगाकर बैठी थी। इस दौरान पुलिस ने सामने टशी जमयांग निवासी चेमोर हाउस सिद्धपुर, धर्मशाला जिला कांगड़ा को आते देखा। जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा तो वह घबरा गया। पुलिस को युवक पर शक हुआ। इससे पहले कि वह रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो जाता, पुलिस ने उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने की कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बात: बताया- इसमें खांसी और बुखार के लक्षण नहीं
तलाशी के दौरान युवक से एक किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ चल रही है कि उसने चरस कहां से खरीदी थी और इसे कहां पर बेचा जाना था। आरोपी के साथ इस डील में और लोगों के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस चरस के इस आरोपी की कॉल डिटेल भी खंगालेगी।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks