जयराम सरकार का फैसला: अनुबंध और दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने के आदेश जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम सरकार का फैसला: अनुबंध और दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने के आदेश जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अनुबंध और दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के अनुसार हिमाचल के सभी विभागों में 31 मार्च 2021 और 30 सितंबर 2021 के बाद निरंतर पांच वर्ष की सेवा पूरा करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मियों और तीन साल की सेवाएं पूरी करने वाले अनुबंध कर्मियों  को नियमित कर दिया गया है। 


यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गया, बेटे के सामने हुआ देहांत

ज्वाइंट सेक्रेटरी पर्सनल ओपी भंडारी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, सभी डिवीजनल कमिश्नरों, विभाग के हेड और सभी डीसी को आदेश जारी किए हैं। बता दें कि ये दैनिक वेतन भोगी मौजूद स्वीकृत पदों पर ही नियमित किए जाएंगे। इसके लिए अलग से कोई नया पद सृजित नहीं किया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ