हिमाचल: खीरगंगा के लिए ट्रैकिंग पर निकले 3 दोस्त, एक की बिगड़ी तबियत- चल बसा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: खीरगंगा के लिए ट्रैकिंग पर निकले 3 दोस्त, एक की बिगड़ी तबियत- चल बसा

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर एडवेंचर्स ट्रिप करने निकले एक ट्रैकर की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई है। युवक के परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी गई है। पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोलन के 24 वर्षीय करण, 24 वर्षीय हिमांशु और 21 वर्षीय निखिल चौहान मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा के लिए घूमने को गए थे। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: हुडदंगी शराबियों ने डॉक्टर को पीटा; गाड़ी पर किया पेशाब, 4 गिरफ्तार

आधे रास्ते में उल्टियां होने से निखिल की तबीयत खराब हो गई। दोस्तों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। ज्यादा तबीयत खराब होने से निखिल ने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। करन और हिमांशु ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पंजाब से व्यापार करने आए दो दुकानदारों की जमकर हुई कुटाई, मामला दर्ज

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की ट्रैकिंग रूट पर मौत हो गई है। वह दो दोस्तों के साथ खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर सोलन से घूमने आए थे। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है। निखिल के परिजनों को भी दे दी गई है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ