यह भी पढ़ें: हिमाचल शिक्षा बोर्ड: प्रदेश के स्कूलों में अब से लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम
प्रदेश के सभी स्कूलों में प्री प्राइमरी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से पांच साल आयु के बच्चों का पंजीकरण अनिवार्य हो जाएगा। पांच साल के बाद स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षाओं में भी बदलाव होगा। उसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड तैयारी कर रहा है। निदेशक (उच्चतर शिक्षा) डा। अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: सीबीएसई का पैट्रन देखकर ही अगले सत्र की परीक्षा कराएगा हिमाचल, जानें पूरा मामला
छात्रवृत्ति के लिए अब 75 फीसद हाजिरी की शर्त अनिवार्य की गई है। हाजिरी भी बायोमीट्रिक आधारित होगी। चूंकि अभी कोरोना के चलते बायोमीट्रिक आधारित हाजिरी की व्यवस्था को बंद किया गया है ऐसे में कुछ समय के लिए इसमें छूट रहेगी। सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति की शिकायत के लिए ऑनलाइन मैकेनिज्म भी लागू होगा।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks